पांगणा के होनहार छात्र विपुल शर्मा का एफ आर आई देहरादून में हुआ चयन
सुकेत रियासत की राजधानी रही ऐतिहासिक नगरी पांगणा के होनहार छात्र विपुल शर्मा ने भारत के सबसे ऐतिहासिक एवं प्रतिष्ठित वानिकी संस्थान एफ आर आई देहरादून के लिए आयोजित की गई अखिल भारतीय परीक्षा पास करके पी एच डी में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
यह उपलब्धि हासिल करने वाले विपुल शर्मा करसोग क्षेत्र के पहले छात्र बने हैं। इससे पहले विपुल शर्मा ने अपनी बीएससी और एमएससी नौणी विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। विपुल शर्मा नौणी विश्वविद्यालय एवं अपने महाविद्यालय के उत्कृष्ट छात्र अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। विपुल शर्मा समाज सेवा की विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में हमेशा आगे रहे हैं। जानकारी देते हुए विपुल शर्मा ने बताया कि उनका चयन अखिल भारतीय परीक्षा के द्वारा हुआ है, जिसमें उन्होंने फॉरेस्ट जेनेटिक्स डिपार्टमेंट में अप्लाई किया था। इसमें पूरे भारत के छात्रों ने अप्लाई किया था परंतु डिपार्टमेंट में केवल 2 छात्रों का चयन हुआ है जिनमें से विपुल शर्मा भी एक हैं।
विपुल शर्मा की इस सफलता को लेकर पूरे क्षेत्र खुशी की लहर दौड़ चुकी है। विपुल शर्मा ने अपनी सफलता श्रेय अपने मां-बाप गुरुजनों दादी ताया ताई बुआ भाई बहन मित्रों फूफा पंडित शशीपाल डोगरा, सहित सुकेत अधिष्ठातात्री राज-राजेश्वरी महामाया पांगणा और कुल देव कमरुदेव जी को दिया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमित गुप्ता, डॉक्टर जगदीश शर्मा, ग्राम पंचायत पांगणा के उप-प्रधान बसंत लाल, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्म प्रकाश शर्मा, प्रथम श्रेणी सरकारी ठेकेदार सुरेश शर्मा पतंजलि योग पीठ के जिलाधिकारी जितेन्द्र महाजन, तहसील प्रभारी चेतन शर्मा, युवा वैज्ञानिक शरद गुप्ता, युवा प्रेरक पुनीत गुप्ता, सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की जिला सलाहकार लीना शर्मा सहित युवा मंडल और महिला मंडल सहित समस्त पांगणा उप-तहसील वासियों ने विपुल शर्मा की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।