ज्वालामुखी: 32वां चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में फिर से लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग का दबदबा
इस वर्ष 32वां चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस सबडिवीजन लेवल ज्वालामुखी विधानसभा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कथोग में आयोजित हुआ इसमें लॉरेंट स्कूल कथोग ज्वालामुखी के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग साइंस प्रश्नोत्तरी में अक्षज आठवीं व अग्रिमा सातवीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर साइंस प्रश्नोत्तरी में सुभाय 10वीं व दिव्यांश धीमान नवमी कक्षा ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त गणित ओलंपियाड जूनियर वर्ग में अविग्ना सातवीं कक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इन सभी विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर के लिए हो गया है। अभय नौवीं कक्षा का भी गणित ओलंपियाड सीनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन, स्कूल प्रिंसिपल और सभी अध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है।