ज्वालामुखी: खुंडिया से तिगड़ी पीहड़ी ग्लोटि सड़क की हालत खस्ता होने से स्थानीय जनता परेशान
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के चंगर इलाके की खूंडिया से पीहड़ी ग्लोटी सड़क बाया नहालिया की हालत दयनीय हो गई है। जगह-जगह पर सड़क में गड्ढे बने हुए हैं, जिससे लोगों का इस मार्ग से आना-जाना मुश्किल हो गया है। इसी के चलते वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर यातायात सुविधा भी बहुत कम है। इस सड़क पर कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। लोगों ने कई बार इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग से शिकायत भी की है, परंतु किसी ने कोई सुनवाई नहीं की है। सड़कों की दयनीय हालत के चलते राहगीरों को भारी परेशानियों उठानी पड़ती है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता देहरा दिनेश कुमार से आग्रह किया है कि इस सड़क की हालत सुधारी जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग देहरा दिनेश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही इस सड़क की दशा को सुधारा जाएगा ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने कहा कि इस सड़क की दशा सुधारी जाएगी।
