काँगड़ा केंद्रीय महकारी बैंक समिति ने की ये मांग
काँगड़ा केंद्रीय महकारी बैंक समिति ने मुख्यमंत्री जयराम को ज्ञापन पत्र सौंपा। प्रतिलिपी महाकाशी मंत्री,अध्यक्ष कांगड़ा केंद्रीय महकारी बैंक समिति व महाकाशी मंत्री ने बताया कि जलवाहक अपने दैनिक आय से परेशान है उनका कहना है कि महंगाई के समय में इतने कम वेतन में अपना और अपने परिवार का खर्चा उठाने में उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रह है। गौरतलब है कि वर्ष 2016 व उससे पहले नियुक्त सभी अंशकालिक जलवाहकों को 5 वर्षों से अधिक समय हो गया है। लेकिन उनकी आय में फिर भी कोई बदलाव नहीं आया है जो कि क़ाफी दुखदायक है। उन्होंने मंगा की है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2016 और पहले से नियुक्त सभी अशंकालिक जलवाहकों को दैनिक भोगी बनाएं। इसके साथ ही जलवाहकों के लिए 3-2 की नीति बनाई जाए जिसमें 3 वर्ष अशंकाल और 2 वर्ष तक दैनिक भोगी नियमित किया जाए ताकि ये अपना और अपने परिवार का खर्चा आसानी से चला सकें।
