ऊना : रामपुर-हरोली पुल पर टैपाे और कार की टक्कर में महिला की गई जान, चार घायल
ममता भनाेट। ऊना
उपमंडल हरोली थाना के अंतर्गत आते रामपुर पुल के पास टैपाे छोटा हाथी व कार की आमने सामने टक्कर में कार सवार 80 वर्षीय महिला की जान चली गई और 4 घायल हाे गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक मुकेश कुमार (48) पुत्र सगली राम अपनी पत्नी अंजना (45) व माता रत्नी देवी (80) के साथ कार (HP-72B-0820) में सवार होकर रामपुर पुल के पास से गुजर रहे थे कि सामने से आ रहे टैपो (छोटा हाथी) (HP-80A-1688) की आमने सामने टक्कर हो गई। मुकेश कुमार व उनकी पत्नी अंजना को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया गया है।
वहीं, टैपो सवार अजय कुमार (23) पुत्र अवतार सिंह गांव बीटन, विशाल (21) पुत्र प्रेम सिंह निवासी बढ़ेड़ा तहसील हरोली भी जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लाया गया। वहां चैकअप में रत्नी देवी पत्नी सगली राम निवासी ललड़ी तहसील हरोली को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सभी घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है, जबकि पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।