रिकांगपिओ : सांस्कृतिक प्रतियोगिता में महिला मंडल छोटा कम्बा ने जीत की हासिल
लामा बॉयज क्रिकेट क्लब द्वारा मांग दुर्गा युवक मंडल निगुलसरी के सौजन्य से आयोजित सुपर 6 क्रिकेट और लोक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मां दुर्गा युवक मंडल के मुख्य सहलाकार मुनीश नेगी ने बताया की उनका युवक मंडल सांस्कृतिक और खेलो को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष इस तरह के आयोजन करती रहेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता विभिन्न पंचायतों की लगभग 70 टीमों ने भाग लिया जिसमें लामा बॉयज निगुलसरी ने ट्रॉफी पर कब्जा किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच लामा बॉयज निगुलसरी व चौरा की टीम के बीच हुआ जिसमें चौरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 87 रन बनाए तथा लामा बॉयज निगुलसरी टीम ने 88 रनों का लक्ष्य छठे ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 11 दलों ने भाग लिया जिसमें महिला मंडल छोटा कम्बा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला मंडल चौरा ने दूसरा और व महिला मंडल तरांडा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर वन विकास निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने क्लब के पदाधिकारियों को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।