जसवां:परागपुर- राजिंदर राणा ने जयराम सरकार को गलत नियुक्तियों व महंगाई पर घेरा
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने मंगलवार दोपहर चंडीगढ़ जाते वक़्त रक्कड़ में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा हाल ही में जेई सिविल के पदों पर बाहरी प्रदेशों के 16 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने पर प्रदेश के युवाओं को ठगने का आरोप लगाया। राणा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर बाहरी लोगों को नियुक्तियां नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों के जरिये सरकार ने बहुत बड़ा घोटाला किया है तथा पूर्व में भी भाजपा सरकारों ने इस तरह की गलत नियुक्तियों से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को मायूस किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के अतिरिक्त भाजपा के क़द्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी इन नियुक्तियों का विरोध किया है। राणा ने कहा कि दिन प्रतिदिन डीजल, पैट्रोल, सरसों तेल, घरेलू गैस इत्यादि के दाम रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं तथा डबल इंजन की सरकार की गलत नीतियों की मार आम जनमानस को झेलनी पड़ रही है। उन्होंने प्रदेश में विधानसभा व लोकसभा उपचुनाव की घोषणा होने पर कहा कि इन उपचुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा तथा कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर बंपर जीत दर्ज करेगी। इस मौके पर विधायक राजिंद्र राणा के साथ पंचायत कौलापुर के उपप्रधान वीरेंद्र ठाकुर, पंचायत रक्कड़ के उपप्रधान सुनील ठाकुर(सन्नी), पूर्व उपप्रधान नरेश ठाकुर(भुट्टू), राजीव शर्मा, समीर, ऋषि कपूर, प्यार चन्द, ईशान, सुनील,पम्मू, पंकज, अभिषेक ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।
