जसवां:परागपुर- जानलेवा हमले में खून से लथपथ महिला के बयानों पर युवक लिया हिरासत में
जसवां:परागपुर : पुलिस चौकी संसारपुर टैरस के तहत पंचायत कसबा जगीर मे गत दो जनवरी को जानलेवा हमले मे आधी रात को अपने ही आंगन मे खून से लथपथ बेहोशी हालत मे 50 वर्षिय महिला के मामले मे नया मोड़ आ गया है। सोमवार 17 जनवरी को उक्त महिला के ब्यानो के आधार पर संसारपुर टैरस पुलिस ने एक अरोपी को अरेस्ट किया है। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा के नेतृत्व में संसारपुर टैरस पुलिस विगत कई दिनो से लगातार जुटी हुई थी लेकिन उक्त महिला बेहोशी कि हालत मे ब्यान देने के लायक नहीं थी लेकिन अब उक्त महिला होश मे आने के बाद पुलिस को दिए गये ब्यानो पर करवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को एक युवक की गिरफ्तारी की है। हादसे के दौरान उक्त महिला घर पर अकेली ही थी पति व अन्य परिवार नोकरी के सिलसिले से बाहर अन्य राज्यों मे थे। ज्ञात रहे कि 2 जनवरी को कस्बा जागीर में एक मामला सामने आया था जिसमें घर में रह रही महिला त्रिशला कुमारी सुबह चार बजे घर के आंगन में खून से लथपथ बेहोश अवस्था में मिली थी । महिला के सिर व मुंह पर गंभीर चोटें आईं थी व महिला के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने महिला को तुरंत सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया जिसे बाद में मेडिकल कालेज टांडा व वहां से चंडीगढ रैफर किया गया था। उक्त मामले की पड़ताल कर रहे संसारपुर टैरस पुलिस चौकी प्रभारी संजीव कुमार टेरेस ने बताया सोमवार को महिला के ब्यानों के आधार पर महिला के ही पड़ोस में रहने वाले युवक को महिला पर हमला करने पर हिरासत में लिया गया है और कल देहरा कोर्ट में पेश किया जाएगा उधर,इस संबंध में डीएसपी अंकित शर्मा देहरा ने बताया उक्त महिला के बयानों के आधार पर युवक को हिरासत में लिया गया है महिला ने बताया पड़ोस में रहने वाला युवक रात में पेरासिटामोल की गोली लेने आया था और मैं जैसे ही वापस मुड़ी तो युवक ने डंडे से सिर पर वार किया उन्होंने बताया युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है और कल देहरा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
