काँगड़ा में युवाओं ने नशे व एड्स से बचने के प्रति लोगों को किया जागरूक
कांगड़ा जिला के विभिन्न रेड रिबन क्लब के PEER एजुकेटर की कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण समिति के सौजन्य से जोनल अस्पताल धर्मशाला के सभागार में किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने कीI रेड रिबन प्रतीक लगाकर सबने अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दियाI अध्यक्ष ने बताया कि कांगड़ा जिला के विभिन्न कॉलेजों में दूसरे चरण की एचआईवी और एड्स से संबंधित न्यू इंडिया अभियान की गतिविधियां की जाएंगी I इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य समाज में युवाओं को एचआईवी /एड्स, विभिन्न यौन संचारित रोगों तथा नशे से कैसे दूर रहना है के बारे में खुली चर्चा व जागरूक करना हैI इस कार्यशाला में विजय कुमार व निखिल ने विशेष रूप से भाग लिया। इस मौके पर सहायक निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण इकाई के राहुल चौहान ने बताया कि भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर तीसरे चरण का न्यू इंडिया अभियान 75 कॉलेज और स्कूलों में होने जा रहा हैI इस कार्यशाला में जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सीआर ठाकुर, आईसीटीसी कर्मचारी मीना, प्रीत किरण, मनोज व अंतरिक्ष भी उपस्थित रहेI
