ज्वालामुखी उपमंडल में युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन
( words)
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते कथोग, सकड्यालू, बदोली के तमाम युवाओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। ज्वालामुखी के पूर्व विधायक एवम वरिष्ठ प्रवक्ता संजय रत्न ने तमाम युवाओं का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया हैं। इस दौरान राजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार, विशाल चौधरी, अंकित चौधरी, रोहित चौधरी, शशि पाल, रजनीश चौधरी, विकास चौधरी, अमन चौधरी, साहिल चौधरी ने विधिवत तौर से कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले समस्त युवाओं के लिए पूर्व विधायक संजय रत्न ने खुशी जताई है ।
