सातवीं सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा का जादू सबके सिर चढ़कर बोला
17वें हिमाचल उत्सव की सातवीं सांस्कृतिक संध्या में रिमिक्स नाटी किंग कुलदीप शर्मा का जादू सोलन वासियों के सिर चढ़ कर बोला। खचाखच भरे ठोडो मैदान में तिल धरने की जगह भी नही थी और युवा मैदान के हर कोने में डांस करते देखे गए। रिमिक्स किंग ने गुरू मां की अराधना से अपना कार्यक्रम शुरू किया और फिर उसके बाद मुंदड़ी जोगे ना, आये घूमदे शिमले, मेरी जिंदगी संवारी, पानी री टंकी, तेरा मेरा प्यार अडिए बचपनों रा, पाता पानो रा, तन डोले मेरा मन डोले जैसे गीतों से शानदार कार्यकम पेश किया। पंजाबी गायक अर्जुन गोपाल की सूफी पंजाबी गायकी के दर्शक दिवाने हो गए। अर्जुन ने मेरे रश्के कमर, ओए होऐ कुडिया शहर दियां के बाद पंजाबी बोलियां और मेलोडी गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संध्या में जौनसारी गायक मनोज सागर और एसजे डासिंग जोन सहित कुल्लू के डी पायरेटस की भगत सिंह पर आधारित नृत्य नाटिका खूब सराही गई। युवा मंडल के अध्यक्ष पंकज सूद, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, महासचिव र्कीती कौशल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खु सहित विशिष्ठ मेहमान नालागढ के विधायक लखविंद्र राणा, जुब्बल कोटखाई के पूर्व विधायक रोहित ठाकुर के साथ गणमान्य लोगों में संजय अवस्थी, अनुराग शर्मा, सरदार सिंह ठाकुर, अंकुश सूद आदि लोग मौजूद रहे। संध्या में ज़िला प्रशासन से एडीएम सोलन विवेक चंदेल ने भी शिरकत की।