ठोस व तरल कूड़े का अलग- अलग निष्पादन करें पंचायतें
जिला पंचायत कार्यालय सोलन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला राष्ट्रीय उच्च मार्ग के साथ लगती पंचायतों के प्रधान उपप्रधान एवं वार्ड सदस्यों ने भाग लिया।दाड़लाघाट पंचायत के प्रधान सुरेंद्र शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यशाला हिमाचल प्रदेश के संयुक्त निदेशक ज्ञानचंद सागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग के साथ सभी पंचायतों को चाहिए कि वे ठोस व तरल कचरे का अलग अलग पंचायत स्तर पर निष्पादन करें।कार्यशाला में कांगड़ा जिला के आईमा पंचायत से प्रधान डॉ गौरव संजीव राणा ने अपने विचार सांझा करते हुए बताया कि इस कार्य को लोगों की सहभागिता से पूर्ण किया जा सकता है।उनकी पंचायत लोगों की सहभागिता के कारण ठोस व तरल कचरे को अलग अलग निष्पादित कर रही है और पंचायत ने स्वच्छ वातावरण बनाकर मिसाल प्रस्तुत की है।आईमा पंचायत के प्रधान ने जोर देकर कहा कि जब तक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित नहीं की जाएगी,तब तक इस कार्य में सफलता नहीं मिल सकती।इस कार्यशाला में कुनिहार खंड विकास अधिकारी विवेक पाल,धर्मपुर खंड विकास अधिकारी रवि बैंस,कंडाघाट के खंड विकास अधिकारी रणवीर चौहान तथा दाड़लाघाट के उपप्रधान लेखराज चंदेल,वार्ड मेंबर नरेंद्र चौधरी,पलानिया,दसेरन,कोटली और कुनिहार के प्रधानों उपप्रधानों ने भी अपने विचार सांझा किए।