फिजियोथेरेपी क्लीनिक एवं व्यायामशाला का शुभारंभ
स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम आवश्यक-डाॅ. सैजल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने आज सोलन में रूद्राक्ष फिजियोथेरेपी क्लीनिक एवं व्यायामशाला का शुभारंभ किया। यह पहली ऐसी फिजियोथेरेपी क्लीनिक एवं व्यायामशाला है जो चिकित्सकीय रूप से युवाओं एवं रोगियों को लाभ पहुंचाएगी।
डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि तेज रफ्तार जिंदगी और लगातार बढ़ते दबाव के कारण वर्तमान में युवा भी विभिन्न न्यूरोमस्क्यूलर रोगों से ग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके उपचार में फिजियोथेरपी का महत्वपूर्ण योगदान है। आयुर्वेद में योग एवं फिजियोथेरेपी के विभिन्न आयामों पर सारगर्भित प्रकाश डाला गया है। इसके माध्यम से विभिन्न वात रोगों से पीड़ित रोगी का सफल उपचार किया जा सकता है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि रूद्राक्ष व्यायामशाला में युवाओं को आधुनिक तकनीक एवं व्यायाम पद्धति से लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त होगा। यहां विभिन्न रोगों का व्यायाम के माध्यम से भी उपचार करने के उपकरण हैं।
उन्होंने आशा जताई कि यह व्यायामशाला सभी के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि व्यायामशाला के माध्यम से सभी तक यह संदेश भी पहुंचाया जाए कि स्वस्थ रहने के लिए हमें अपनी खानपान की आदतों में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि व्यायाम युवाओं को नशे से दूर रखने में भी सहायक हैं।
उन्होंने रूद्राक्ष फिजियोथेरेपी क्लीनिक एवं व्यायामशाला की स्थापना के लिए डाॅ. अमित एवं डाॅ. पूजा धवन को बधाई दी। उन्होंने आशा जताई कि इसके माध्यम से सोलन शहर एवं आसपास के गांवों के सभी जन लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर नगर परिषद सोलन की उपाध्यक्ष मीरा आनंद, भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं व्यायामशाला के संस्थापक उपस्थित थे।