सफल जीवन के लिए अनुभव से सीखना महत्वपूर्ण सुरेश भारद्वाज
राजकीय महाविद्यालय अर्की के रजत जयंती समारोह को किया संबोधित
शिक्षा, संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने छात्रों से आग्रह किया है कि वे अपने गुरूजनों, बुजुर्गों एवं अध्यापकों द्वारा प्रदत्त शिक्षाओं को आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ें। सुरेश भारद्वाज आज राजकीय महाविद्यालय अर्की के रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा तभी प्रासंगिक है जब इसके माध्यम से आज का युवा भविष्य में देश की बेहतरी के लिए सकारात्मक कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि युवा पीढ़ी अपने बुजुर्गों के अनुभवों से सीख लें और इस सीख को जीवन की कठिनाईयों को दूर करने में उपयोग में लाए। उन्होंने युवाआंे से आग्रह किया कि वे आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक शिक्षा से लाभ प्राप्त करें।
शिक्षा मंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रखें।
उन्होंने कहा प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में गत एक वर्ष में 663 सहायक प्रवक्ता भर्ती किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सीधी भर्ती के माध्यम से प्रधानाचार्यों के पद भरे जा रहे हैं ताकि विद्यालयों में स्टाफ की कमी से प्रभावी रूप से निपटा जा सके। उन्होंने निदेशक शिक्षा विभाग को अर्की महाविद्यालय में इसी वर्ष से पीजीडीसीए की कक्षाएं आरंभ करने के लिए शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की।
इससे पूर्व महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डाॅ. रीता शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, प्रदेश भाजपा सचिव रतन पाल, भाजपा मंडल अर्की के अध्यक्ष बाबू राम, जिला भाजपा उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह ठाकुर, पंचायत समिति अर्की के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, मंडल की उपाध्यक्ष आशा परिहार, मंडल के वरिष्ठ महामंत्री देवेंद्र शर्मा एवं यशपाल कश्यप, पूर्व जिला परिषद सदस्य सोनिया ठाकुर, उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत शर्मा, उपमंडलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि कपूर, महाविद्यालय के उप प्रधानाचार्य दलीप शर्मा, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोशन लाल वर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक तथा छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।