नालियों से गुज़रती पाइप लाइनों का पानी पीने को मज़बूर शहरवासी
जहां बरसात के मौसम में जल जनित बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ गई है वहीं अभी भी नगर परिषद इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है। शहर में अधिकतर क्षेत्रों में नालियों पर पेयजल पाइप लाइन को लंबे समय से हटाया नहीं गया है। कई क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइन टूट गए हैं जिससे लोगों के घर द्वार गंदा पानी पहुंच रहा है। गंदी नालियों से गुजर रही पेयजल पाइप लाइन हटाई नहीं जा रही है और इसका खामयाज़ा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। गंभीर चिंता का विषय है नगर परिषद को शहर में फैल रहे जल जनित रोगों की शायद सुध ही नहीं है। बता दें शहर में जल जनित रोगों ने दस्तक देना शुरू कर दी है। क्षेत्रीय अस्पताल में रोज़ाना डायरिया से ग्रस्त मरीज़ पहुंचना शुरू हो चुके हैं। इसी के साथ डेंगू ने भी अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है। ऐसे में बीमारियों के फैलने का अंदेशा बढ़ता जा रहा है।