कुमारहट्टी में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन
( words)
पोषण अभियान जन आंदोलन कार्यक्रम के तहत खंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कुमारहट्टी में किया गया। समेकित बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 90 आंगनवाड़ी वर्कर, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया है। सीडीपीओ पवन गर्ग ने बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं, किशोरियों एवं गर्ववती महिलाओं हेतु चलए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा गुप्ता ने महिलाओं की किशोरवस्था के परिवर्तन, गर्वावस्था के दौरान उचित रखरखाव आदि की जानकारी दी। अधिवक्ता राजीव ने महिलाओं के कानूनी अधिकारों पर जानकारी दी। मनोचिकित्सक डॉ वैशाली ने मानसिक रोगों एवं अवसाद से बाहर आने के बारे में जागरूक किया।