लोक निर्माण विभाग ने किया पौधरोपण
( words)
लोक निर्माण विभाग ने मानसून सीजन में जिला सोलन में 16 हज़ार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। विभाग के सोलन, अर्की, कसौली और नालागढ़ खंड में अलग-अलग स्थानों पर ये पौधे लगाए जाएंगे। विभाग के एसई ई. एसपी जगोटा ने बताया कि इसी के तहत चम्बाघाट के समीप करीब डेढ़ सौ पौधे लगाए गए है। इस मौके पर ई. बीआर धीमान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। वहीँ ललित भूषण बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे। ई. एसपी जगोटा ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा समय -समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इस दौरान एक्सईएन सोलन ई. अरविन्द शर्मा भी मौजूद रहे।