दुधारू पशुओं के रख रखाव पर पशुपालकों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
दुधारू पशु सुधार सभा सोलन के सौजन्य से दुधारू पशुओं के उचित रख रखाव व प्रज्जन जनन पर पशुपालकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत धुंधन में किया गया।इस दौरान दुधारू पशु सुधार सभा सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार मुख्य अतिथि रहे।प्रशिक्षण शिविर में पशु पालकों को विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी गई।इसमें डॉक्टर मारकंडे सिंह,डॉक्टर मानवी चौधरी ने दुधारू पशुओं के रखरखाव,नस्ल सुधार,दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी,प्रजन्न,जनन से संबंधित समस्याओं के निवारण,पशुओं के उपचार आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता हरे चारे की उपलब्धता के लिए उन्नतव पोष्टिक घास के उत्पादन की जानकारी दी गई।इसका मुख्य उद्देश्य पशुओं से संबंधित जानकारी प्राप्त और सुधार सभा में जुड़ने का लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर दुधारू पशु सुधार सभा के अध्यक्ष रविंद्र परिहार,उपाध्यक्ष सत्या ठाकुर,डॉक्टर मारकंडे सिंह,डॉक्टर मानवी चौधरी,मोटीवेटर अरुण,प्रभा गौतम,ग्राम पंचायत धुंधन के प्रधान प्रेम चंद,उपप्रधान त्रिलोक ठाकुर,हनुमान बड़ोग के प्रधान कृष्ण सिंह कंवर,भूतपूर्व प्रधान जगदीश चंद,मोटिवेटर नरेंद्र वर्मा,देवेंद्र गुप्ता, रोशनलाल,वार्ड सदस्य चेतराम,निर्मला देवी,कौशल्या देवी,जानकी देवी,पूर्व पंचायत सदस्य मनोहर लाल और ग्राम पंचायत के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।