कैप्टेन विजयंत थापर को दी श्रद्धांजलि
( words)
कैप्टेन विजयंत थापर शहीद स्मारक अर्की में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर एसडीएम अर्की विकास शुक्ला व अन्य लोगों ने शहीद कैप्टन विजयंत थापर के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कारगिल के शहीद वीर सपूतों को याद किया। शुक्ला ने कहा कि देश की रक्षा करने में हमारे वीर जवानों ने अपने अदम्य साहस व वीरता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि आज वह उन वीर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है। जो इस देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। इस मौके पर तहसीलदार मोहन लाल शर्मा ,नायाब सन्तराम सहित एस डी एम कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।