अर्की महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं होंगी आरंभ
राजकीय महाविद्यालय अर्की की ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री द्वारा महाविद्यालय में इस सत्र में पीजीडीसीए की कक्षाएं आरंभ करने तथा अगले सत्र से स्नात्कोत्तर विषयों पर कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा का स्वागत किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गुप्ता , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ,उपाध्यक्ष योगेश चौहान ,सचिव प्रभा भारद्वाज, संयुक्त सचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष कन्नव सूद, सहायक कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा ,कानूनी सलाहकार भीम सिंह ठाकुर व सदस्यों गौरव ठाकुर ,विजय भारद्वाज ,सागर व भूपेंद्र ने इस घोषणा के लिए शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है । एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि अर्की महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं आरंभ होने से स्नातक विषय पढ़ने वाले छात्रों को शिमला या अन्यथा नहीं जाना पड़ेगा ।