साईं इंटरनेशनल स्कूल में मनाया 'मैंगो डे'
( words)
साईं इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को 'मैंगो डे' मनाया गया। इसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस उपलक्ष्य पर सभी बच्चे पीले रंग के वस्त्रों में विद्यालय आए। बच्चे अपने-अपने घरों से आम लेकर आए और अध्यापिकाओं की मदद से बच्चों ने आमों को विभिन्न प्रकार के आकार देकर प्रस्तुत किया। अध्यापिकाओं ने बच्चों को फलों के राजा आम में पाए जाने वाले गुणों की जानकारी दी। सभी बच्चों ने बड़ी उत्सुकता के साथ इस जानकारी को सुना। स्कूल प्रबंधक श्री रामेंद्र बावा ने कहा कि विद्यालय परिसर में इस तरह की गतिविधियां आयातित करवाते रहते हैं जिससे बच्चे के अंदर मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।