कारगिल विजय दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन
( words)
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी कैडेट्स और कक्षा चौथी के छात्रों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को लघुनाटिका, गीत और वीर रस से भरी कविता गाकर श्रद्धांजलि दी। वहीं नीतीश द्वारा गाए देशभक्ति गीत को सुनकर सभी की आंखें नम हो गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरप्रीत माथुर ने कहा कि भारत माता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है और हर नागरिक के अंदर देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी होनी चाहिए। प्रार्थना सभा में भारत माता की जय तथा वीर सैनिक अमर रहे के नारे भी लगाए गए।