गगन ठाकुर हेड ब्वॉय और नियति गौतम बनी हेड गर्ल
डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल गुप्ता ऑपरेशनल हेड अंबुजा सीमेंट दाड़लाघाट तथा अरविंद शर्मा मुख्य सुरक्षा अधिकारी अंबुजा सीमेंट दाड़लाघाट के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें गगन ठाकुर बारहवीं कक्षा से हेड ब्वॉय और नियति गौतम को हेड गर्ल तथा सौरभ, लक्ष्य, आर्यन, प्रीतेश को क्रमशः दयानंद, गांधी, टैगोर और विवेकानंद सदनों के लिए हाउस कैप्टन चुना गया। स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि छात्र पदाधिकारी पद की गरिमा और प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए काम करें।उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा छात्रों को यह जिम्मेदारी इसलिए दी जाती है ताकि वह अपने स्कूल,परिवार व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभा सके।उन्होंने छात्रों को कर्तव्यनिष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल ने नव निर्वाचित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का वहन करें जिससे कि वह अपने स्कूल तथा परिवार का नाम रोशन कर सकें।