प्रदेश सरकार हिमाचल को सर्वश्रेष्ठ निवेश राज्य बनाने के लिए प्रयासरत-बिक्रम सिंह
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक संघ के साथ बैठक संपन्न
उद्योग, श्रम एवं रोज़गार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को निवेश की दृष्टि से देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में प्रयासरत है। सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के बद्दी में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक संघ के साथ आयोजित परस्पर संवाद को संबोधित करते हुए बिक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में यह प्रयास किया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश को देश एवं विदेश के निवेशकों के लिए बेहतरीन निवेशक स्थल बनाया जाए। इस दिशा में मुख्यमंत्री ने यूरोपीय एवं खाड़ी देशों का दौरा कर वहां से हिमाचल के लिए लाभदायक निवेश प्राप्त करने में सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 85 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश को नियमित रूप से आकर्षक निवेश प्रस्ताव मिल रहे हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि भारत वर्तमान में विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। केंद्र सरकार देश में निवेशक मित्र वातावरण को प्रोत्साहित कर रोज़गार एवं स्वरोज़गार के अनगिनत अवसर सृजित करने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल का स्वच्छ पर्यावरण एवं केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा दी गई विभिन्न रियायतों के कारण यहां विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उद्योग मंत्री ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक संघ से आग्रह किया कि वे इस पूरे औद्योगिक क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए बड़ी परियोजनाओं का कार्य करें ताकि सभी के लिए जल की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने जल को प्रदूषण से बचाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निवेश के साथ-साथ प्रदेश में युवाओं के कौशल को स्तरोन्नत करने के लिए भी कार्य कर रही है। जहां युवाओं के कौशल स्तरोन्नयन के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है वहीं कौशल बढ़ाने के लिए युवाओं को कौशल विकास भत्ता भी प्रदान किया जा रहा है। बिक्रम सिंह ने इससे पूर्व सरस्वती विद्यामंदिर बरोटीवाला में बेल का पौधा भी रोपा। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण पर बल देती है और श्रावण के पवित्र मास में बेल का पौधा लगाना हम सभी का इस दिशा में एक प्रयास है। इस अवसर पर दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, दून भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलबीर ठाकुर, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष डाॅ। श्रीकांत शर्मा, श्रम आयुक्त एसएस गुलेरिया, गौवंश सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार, उद्योग विभाग के निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा, बीबीएनडीए के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा, बीबीएनआईए के अध्यक्ष संजय खुराना, महासचिव वाईएस गुलेरिया, वरिष्ठ उपप्रधान अनुराग पुरी, दिनेश जैन, पूर्व प्रधान शैलेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा औद्योगिक संघ के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।