तीन दिवसीय जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता
सोलन जिला राईफ्ल एसोसिएशन के महासचिव एवं जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर ने कहा कि एसोसिएशन प्रदेश के उभरते निशानेबाजों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक निशानेबाज राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश तथा प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। विजय सिंह ठाकुर आज सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के कुठाड़ में आयोजित 3 दिवीय शूटिंग प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों एवं अन्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में हिमाचल के निशानेबाजों ने देश तथा प्रदेश को अनेक पदक दिलाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमीरपुर के निशानेबाज विजय कुमार तथा जिला सिरमौर के समरेश जंग को जाना जाता है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के प्रयासों से शीघ्र ही हिमाचल से अनेक उद्यीयमान निशानेबाज प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि 3 दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिला राईफ्ल शूटिंग एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। यह इस तरह की आठवीं प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब एवं हिमाचल सहित साथ लगते क्षेत्रों के निशानेबाज भाग ले रहे हैं। 138 प्रतियोगी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुठाड़ स्थित टैगारे वनस्थली पब्लिक स्कूल में इंडारे प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इसमें 37 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतिभागियों में 12 निशानेबाज राष्ट्रीय स्तर के हैं। इनमें से 7 सोलन जिला से संबंधित हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य राईफ्ल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरत सिंह ठाकुर, महासचिव ईश्वर रोहाल, अन्य पदाधिकारी तथा निशानेबाज उपस्थित रहे। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का 28 जुलाई, 2019 को समापन होगा।