विद्यालय स्तर पर योग का व्यावहारिक ज्ञान आवश्यक-केसी चमन
सोलन जिला के विद्यालयों में शीघ्र आयोजित होंगे योग जारूगता शिविर
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि योग मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है और यह सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए कि छात्रों को विद्यालय स्तर पर ही योग का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हो। केसी चमन ने आज यहां योग एवं प्राणायाम जागरूकता अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा सुनिश्चित करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि विशेष रूप से विद्यालय एवं अन्य स्तरों पर योग एवं प्राणायाम के विषय में सभी को जागरूक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर शीघ्र ही जागरूकता अभियान आरंभ किया जाएगा। उन्होंने जिला आयुर्वेद अधिकारी को निर्देश दिए कि इस विषय में शीघ्र तिथि निर्धारित कर कार्य आरंभ करें। उपायुक्त ने कहा कि अभियान के तहत सोलन जिला के सभी विद्यालयों में प्रातःकालीन सभा में विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ द्वारा योग जागरूकता के संबंध में अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न विद्यालयों में चार-चार बच्चों के समूह बनाकर एक स्थान पर 50 से 150 तक बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे प्रार्थना सभाओं में सभी को योग करवा सकें। केसी चमन ने कहा कि सोलन स्थित एससीईआरटी एवं डाईट में अध्यापकों को भी योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में उन्हें जीवन शैली के संबंध में भी जागरूक बनाया जाएगा। उन्होंने इन संस्थानों में आवासीय प्रशिक्षण पर बल दिया। केसी चमन ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए वे स्वयं जिला में कार्यरत 40 एलोपैथिक एवं 10 आयुर्वेदिक वेलनेस केंद्रों से विचार-विमर्श करेंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के धर्मपुर एवं सोलन खंडों में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं तथा महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए भी ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों सहित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए भी योग शिविर आयोजित होंगे। पुलिस विभाग के लिए इस प्रकार का शिविर पुलिस लाइन्स में किया जाएगा। उन्होंने उप कारागार सोलन के लिए भी शिविर आयोजित करने की संभावनाएं तलाशने पर बल दिया। उन्होंने पंचायती राज विभाग से आग्रह किया कि ग्राम सभाओं में इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएं। केसी चमन ने कहा कि योग युवाओं को नशे की लत से बचाने में विशेष रूप से सहायक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि योग को दैनिक रूप से अपनाएं। उन्होंने कहा कि छात्रों को सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार का पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाना चाहिए क्योंकि सूर्य नमस्कार मस्तिष्क एवं संपूर्ण शरीर की पूर्ण यौगिक क्रिया संपन्न करवाता है। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. राजेंद्र शर्मा ने अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में आयुर्वेदिक चिकित्सक डाॅ. अरविंद्र गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।