योजनाओं के लाभ आम आदमी तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता-उद्योग मंत्री
लगभग 1.47 करोड़ रुपये के कार्यों का किया लोकार्पण
उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आम आदमी की सरकार है और यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। बिक्रम सिंह आज सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के लोदीमाजरा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इससे पूर्व बद्दी में 1.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ट्रक पार्किंग का लोकार्पण किया। इस पार्किंग में 50 से 60 ट्रक खड़े किए जा सकेंगे। उन्होंने लोदीमाजरा में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा 31.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित वर्षा शालिकाओं का लोकार्पण भी किया। बिक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में न केवल नवीन योजनाएं कार्यान्वित की हैं अपितु उनके लाभ लक्षित वर्गों तक पहुंचाएं भी हैं। राज्य सरकार जहां एक ओर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं उद्योग जैसे आवश्यक क्षेत्रों में मूलभूत अधोसंरचना को सुदृढ़ कर रही है वहीं रोजगार एवं स्वरोजगार के व्यापक अवसर भी सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए स्वयं भी पहल करें। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में औद्योगिक निवेश के साथ-साथ ग्राम स्तर तक अधोसंरचना निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर लोदीमाजरा से खरयाणाा तक साढ़ तीन किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग को पक्का करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न जायज मांगों को निश्चित अवधि में पूरा किया जाएगा। बिक्रम सिंह ने इससे पूर्व ट्रक यूनियन के सदस्यों से आग्रह किया कि वे उद्योग जगत के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखें। उन्होंने उद्योग जगत से आग्रह किया कि विभिन्न नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। ग्राम पंचायत लोदीमाजरा की प्रधान ममता खटाना ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मांगे प्रस्तुत की। इस अवसर पर दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलबीर ठाकुर, जिला भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, दून भाजपा के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृष्ण कौशल, ग्राम पंचायत थाना के प्रधान तरसेम, गोसेवा आयोग के सदस्य देवराज शर्मा, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।