डॉ कैलाश पराशर को सौपी रोटरी क्लब सोलन मिडटाउन की कमान
प्रोफेसर प्रेम कुमार खोसला ने की क्लब के प्रयासों की तारीफ़
समाज के पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए रोटरी क्लब सोलन मिडटाउन उल्लेखनीय कार्य कर रहा हैं। क्लब पोलियो उन्मूलन, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में बढ़चढ़ कर अपना योगदान दे रहा है तथा समाज को नशा मुक्त बनाने हेतु सराहनीय प्रयास कर रहा है। यह बात प्रोफेसर प्रेम कुमार खोसला वाइस चांसलर शूलिनी विवि ने सोलन में रोटरी क्लब सोलन मिटाउन, रोटरेक्ट एवं इनरव्हील क्लब के स्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने सदस्यों से उक्त कार्यों के लिए बधाई दी व इसी प्रकार निस्वार्थ तरीके से समाज के उत्थान के लिए कार्य करने व सेवा करने का आह्वान किया।
इससे पूर्व डॉ कैलाश पराशर को रोटरी क्लब सोलन मिडटाउन की विधिवत कॉलर सेरेमनी द्वारा कमान सौंपी गई। इस अवसर पर डॉ कैलाश ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को नशे से दूर रखना व योग एवं खेलकूद की सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा पौधरोपण, मुफ्त चिकित्सा शिविर ,स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोलियो उन्मूलन, शिक्षा के सुदृढ़ीकरण तथा विभिन्न समाज सेवा के लिए अभियान चलाया जाएगा। युवा एवं बुजुर्गों के लिए योग एवं जीवन शैली के रोगों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जाता है वह भविष्य में भी चलाया जाएगा। असिस्टेंट गवर्नर अतुल टांगरी ने डिस्ट्रिक्ट 3080 द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा रोटरी इंटरनेशनल द्वारा क्लब के प्रोजेक्टों को पूर्ण रूप से आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुल राकेश पंत, सदस्य प्रदीप अग्रवाल, डॉक्टर अरविंद गुप्ता, डॉ उपेंद्र कोल, रमन शर्मा, डॉ सीमा गुप्ता, शगुन शर्मा, विकास चोपड़ा, संदीप आनंद, जितेंद्र मल्ला, शिमला क्लब से नेहा शर्मा, रश्मि सलवान, डॉ राजेंद्र शर्मा, कर्नल शशि सलमान, उषा शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।