रोटरी सोलन ने पौधरोपण करके किया कारगिल शहीदों को नमन
रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सोलन के तत्वधान में रविवार को बड़ोग वेल्ली सोलन में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पौधरोपण कार्यक्रम में 110 पौधे लगाए गए। इसमें मुख्य रूप से देवदार , सिल्वर ओक, कपूर आदि के पौधे लगाए गए। इस दौरान कारगिल विजय में जान की बाजी लगाने वाले देश के वीर जवानों को पौधा लगा कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मोके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ राकेश प्रभाकर व प्रधान मनीष तोमर ने बताया की रोटरी क्लब पौधरोपण व अन्य समाज सेवा के कार्य में अग्र्णी भूमिका निभा रहा है। हमें अपनी पुरानी सँस्कृति को अपनाते हुए वृक्षों को देव तुल्य सम्मान देना चाहिए।
कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सोलन के मुख्य प्रबंधक शिवाली बंगा, रितेश कुमार, पार्षद पुनीत शर्मा, सेक्रेटरी अनिल चौहान, अरुण त्रेहन, तीरथ राम ठाकुर, बहु शर्मा, एस डी रतन, रोमेश अग्रवाल, कार्तिक सूद, वीरेंदर साहनी, डॉ कमल अटवाल, प्रवीण गुप्ता, निर्मल भान, विजय भुवनेश, लक्ष्मि नारायण शर्मा, संगीता त्रेहन, ऋतू पूरी, डॉ सुधीर मोहिंद्रू, मनोज कोहली व इनरव्हील क्लब प्रधान आरती दुगल मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे।