सविता भल्ला बनी इन्नर वहील सोलन मिडटाउन की प्रधान
इन्नरव्हील क्लब सोलन मिडटाउन द्वारा हिमानी होटल में दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शूलिनी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर पी के खोसला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। पदाधिकारियों में शैली पहुजा सचिव,रेणु शर्मा उप प्रधान,रैना गुप्ता कोषाध्यक्ष, मोनिका बंसल आयी.एस.ओ. ,और अंजू पब्याल ने एडिटर ने अपने-अपने पदभार संभालें। इस अवसर पर नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की । क्लब ने दो सिलाई मशीन ज़रूरतमंद महिलाओं को दी जो कि रोटरी के पूर्व प्रधान जितेंद्र भल्ला द्वारा प्रयोजक की गई। क्लब प्रधान ने पिछले साल की विशेष उपलब्धियों के बारे में बताया। इसमें क्लब को डिस्ट्रिक्ट द्वारा वुमैन एमपावरमेंट के लिए रनिंग ट्रोफ़ी,नशाबंदी के ख़िलाफ़ रैली और ब्रेस्ट फ़ीडिंग के लिए सम्मान पत्र मिले । क्लब प्रधान ने बताया की वह आगे भी अपने क्लब मेंबरो के सहयोग से सामाजिक बुराइयों के ख़िलाफ़ जागरुकता कार्यक्रम चलाएंगी । इस कार्यक्रम में उषा ठाकुर,नीलम अग्रवाल,सुनिता अग्रवाल शामिल रहीं।