बाड़ियां में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
सोलन ज़िला के धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बाड़ियां में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता सिनियर सिविल जज कसौली नेहा शर्मा ने की। नेहा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आम जन तक विभिन्न नियमों एवं कानूनों की उचित जानकारी पंहुचाने तथा समाज के कमजोर वर्गों की आवश्यक कानूनी सहायता करने के लिए नियमित अन्तराल पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि शिविरों में सम्मिलित होकर इनका लाभ उठाएं। सिनियर सिविल जज ने इस अवसर पर लोगों को दिवानी एवं फौजदारी मामलों की बारीकियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि विभिन्न मामलों को न्यायालय से बाहर निपटाने के लिए लोक अदालतों एवं न्यायालय द्वारा नियुक्त मध्यस्थों की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि आपस में निपटने वाले मामलों को न्यायालय में लाने के स्थान पर स्वयं अथवा पंचायत स्तर पर या मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए बनाए गए मध्यस्थता केन्द्रों में विभिन्न मामले दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर ही सुलझाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण न्याय से वंचित न रहे इसके लिए निःशुल्क कानूनी सहायता का प्रावधान है। इसके लिए हर न्यायालय में फ्रन्ट कार्यालय खोले गए हैं। अधिवक्ता यादविन्द्र सिंह ने इस अवसर पर घरेलू हिंसा, 138 एनआई अधिनियम सहित अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान की। ग्राम पंचायत प्रधान ममता गुप्ता ने विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसेे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।