जलजनित रोगों की रोकथाम को लेकर बैठक आयोजित
डेंगू, पीलिया, स्क्रब टाईफस, गेस्ट्रोएनट्राइटिस, अतिसार तथा हैजा जैसे विभिन्न जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए समुचित पग उठाने के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की एक बैठक आज यहां आयोजित की गई। उपायुक्त सोलन केसी चमन ने बैठक की अध्यक्षता की। केसी चमन ने बैठक में निर्देश दिए कि पीने के पानी की आवश्यकतानुसार क्लोरिनेशन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं टैंकरों के माध्यम से जल उपलब्ध करवाया जाना है तो इस पेयजल की पूरी तरह क्लोरिनेशन व परीक्षण करने के उपरांत ही वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पेयजल स्त्रोतों से समय-समय पर जल के नमूने एकत्र किए जाएं तथा नमूने फेल होने की स्थिति में पेयजल स्त्रातों के निरीक्षण के लिए गठित समिति नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाए। उपायुक्त ने कहा कि शहर में सभी पेयजल प्राकृतिक जल स्रोत, बावड़ियों इत्यादि की जांच करना सुनिश्चित किया जाए और जिन बावड़ियों का पानी पीने के योग्य नहीं है, वहां इस संबंध में सूचना पट्ट लगाए जाएं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे केवल उन्हीं प्राकृतिक जल स्रोतों, बावड़ियों का पानी प्रयोग में लाएं जो सुरक्षित हैं। जिन बावड़ियों पर पानी न पीने के संबंध में चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं वहां का पानी प्रयोग में न लाएं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस मौसम में पेयजल को कम से कम 20 मिनट तक उबालकर ही प्रयोग में लाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखें। केसी चमन ने कहा कि विभिन्न जल जनित रोगों से बवाच के लिए लोगों को विभिन्न स्तरों पर जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूकता अभियान में स्क्रब टाईफस एवं जल जनित रोगों के लक्षणों के सम्बन्ध में समुचित जानकारी दी जाए। उन्होंने जिला की विभिन्न नगर परिषदों एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल भराव एवं ठहराव के स्थान पर फोगिंग की जाए तथा जल स्त्रोतों की क्लोरीनेशन की जाए। उन्होंने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि पंचायत स्तर पर भी ब्लीचिंग पाउडर की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर.के. दरोच ने कहा कि ज़िले के सभी चिकित्सा संस्थानों में क्लोरिन व ओआरएस का भंडारण पर्याप्त मात्रा में कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों के उपचार के लिए समुचित मात्रा में दवाएं भी उपलब्ध हैं। ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. गुप्ता ने विभिन्न रोगों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परिवीक्षाधीन अधिकारी डाॅ. निधि पटेल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, सभी उप मण्डलाधिकारी, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।