जल शक्ति अभियान’ के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन
जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन समय की मांग- केसी चमन
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी ‘जल शक्ति अभियान’ के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केसी चमन कहा कि जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन समय की मांग है तथा हम सभी का कर्तव्य है कि इस दिशा में सहयोग प्रदान करें। केसी चमन ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा इस महत्वाकांक्षी अभियान को दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। अभियान का प्रथम चरण 15 जुलाई, 2019 से 15 सितम्बर, 2019 तक देश के सभी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होेंने कहा कि जल संचय पर आधारित इस अभियान को समयबद्ध सीमा में मिशन मोड के तहत पूरा किया जाना है ताकि जल संरक्षण से जन-जन परिचित हो कर इस दिशा में अपना सहयोग प्रदान करे। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण को जन आन्दोलन बनाना है। इस दिशा में जिला सोलन को पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करना होगा। केसी चमन ने कहा कि भविष्य में जल की कमी को दूर कर सभी घरों में स्वच्छ पेयजल तभी उपलब्ध करवाया जा सकता है जब जन-जन जल संरक्षण को अपना कार्य समझ कर करें। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी खण्ड विकास अधिकारी पंचायत स्तर पर इस अभियान के सम्बन्ध में बैठक आयोजित करें और इस दिशा में उचित कार्यवाही करने के विषय में जन प्रतिनिधियों एवं लोगों को जागरूक बनाएं। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी और घटते भू-जल स्तर को देखते हुए यह आवश्यक है कि ज़िला के सभी क्षेत्रों में वर्षा जल प्रबन्धन अपनाया जाए तथा तालाबों, कुओं एवं बावड़ियों का जीर्णोद्धार किया जाए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाना भी आवश्यक है। बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परिवीक्षाधीन अधिकारी डाॅ. निधि पटेल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, सभी उप मण्डलाधिकारी, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।