पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करना ज़रूरी
( words)
राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में इको क्लब,एनएसएस और यूथ रेडक्रास के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इसके तहत महाविद्यालय परिसर के लिए चयनित भूमि के चारों ओर पोंगेमिया के 100 से अधिक पौधे रोपे गए। एनएसएस,इको क्लब और यूथ रेडक्रास के स्वयंसेवियों द्वारा इस अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जनेश कपूर ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करना अत्यावश्यक हो गया है। पौधारोपण के साथ-साथ रोपित पौधों की सुरक्षा करना भी आवश्यक है। इस अवसर पर उनके साथ अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।