वृक्षारोपण तथा गौ वंश सवंर्द्धन का पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान- डाॅ. सैजल
सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि वृक्षारोपण तथा गौ वंश सवंर्द्धन का पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान है। डाॅ. सैजल सोलन ज़िला के कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ोग में पंचायत स्तरीय वन महोत्सव का शुभारम्भ करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने दाड़ू का पौधा रोप कर सभी से आग्रह किया कि न केवल पौधरोपण करें अपितु रोपेे गए पौधों की शिशुओं की तरह देखभाल भी करें। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे रोपे गए। कुम्हारहट्टी में हुए हादसे के मृतकों की आत्मिक शांति के लिए इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। डाॅ. सैजल ने कहा कि वृक्ष जहां पर्यावरण की सुरक्षा करने के साथ-साथ औषधीय गुणों के कारण स्वास्थ्य एवं आर्थिकी को सम्बल प्रदान करते हैं वहीं गौवंश आध्यात्मिक एवं आर्थिक रूप से परिवार का अभिन्न अंग माना गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती एवं भारतीय तथा पहाड़ी नस्ल की देसी गाय को बढ़ावा देने के लिए ‘प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना’ आरम्भ की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पौधरोपण में जन-जन की सहभागिता बढ़ाने के लिए ‘सामुदायिक वन संवर्द्धन योजना’ तथा विद्यार्थी वन मित्र योजना’ आरम्भ की हैं। यह योजनाएं वृक्षारोपण कार्यक्रमों में जन सहभागिता बढ़ाने में कारगर सिद्ध हुई हैं। डाॅ. सैजल ने सभी से आग्रह किया कि एक-एक औषधीय पौधा लगाने के साथ देसी गाय अवश्य पालें। उन्होंने कहा कि कुम्हारहट्टी में एक गौशाला का निर्माण किया जा रहा है जिससे आस पास की 7-8 पंचायतों को लाभ होगा। उन्होंने गौशाला निर्माण के लिए गौवर्धन गौ सेवा समिति को एक लाख 51 हजार रूपये देने की घोषणा की। ग्राम पंचायत बड़ोग की प्रधान बीना पराशर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उनके समक्ष पंचायत की समस्याएं रखीं। इस अवसर पर सोलन भाजपा मण्डल के उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता, खलोगडा सहकारी समिति के अध्यक्ष यशपाल, ग्राम पंचायत बड़ोग के उपप्रधान हुकम चन्द, ग्राम पंचायत चेवा के उपप्रधान मुकेश कुमार, प्रदेश विद्युत बोर्ड के अधिषासी अभियन्ता सी.एस चावला, एसीएफ पवन अचल, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी, बीडीओ सोलन ललित दुल्टा, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी वन्दना चैहान, गौवर्धन गौ सदन सेवा समिति के प्रधान शंकर लाल मेहता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।