सदस्यता अभियान की समीक्षा करने हेतु बैठक का आयोजन
( words)
भाजपा मंडल सोलन की बैठक रविंद्र परिहार मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में सदस्यता अभियान के तहत समीक्षा करने हेतु प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व ज़िला सोलन प्रभारी गणेश दत्त शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों व ग्राम केंद्र प्रभारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि हमें लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत हासिल हुई है और अब लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़कर सभी को पार्टी के सदस्य बनाना है। बैठक में डॉ राजेश कश्यप, रश्मि धर, लोकेशवर शर्मा, मदन ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, संजीव प्रधान, सुनील ठाकुर, अमर सिंह ठाकुर, भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष भरत साहनी मौजूद रहे ।