कुलपति डॉ॰ परविंदर कौशल ने किया नेरी महाविद्यालय का दौरा
डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के कुलपति डॉ॰ परविंदर कौशल ने सोमवार को विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, नेरी हमीरपुर का दौरा किया। इस अवसर पर डॉ कौशल ने महाविद्यालय के सभी विभागों, क्लासरूम और प्रयोगशालाओं का निरक्षण किया और महाविद्यालय के सभी संकाय और छात्रों के साथ बातचीत की। डॉ कौशल ने इस बैठक में संकाय के कामकाज और महाविद्यालय द्वारा की जा रही शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों के बारे में जाना। डॉ कौशल ने अपने सम्बोधन में महाविद्यालय के मॉडर्न क्लासरूम और प्रयोगशालाओं की प्रशंसा की। उन्होनें कहा महाविद्यालय की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से महाविद्यालय की मान्यता के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन प्रयासरत है। उन्होनें महाविद्यालय के छात्रों और संकाय को विश्वविद्यालय की देशभर के कृषि विश्वविद्यालयों में 12वीं रैंकिंग आने पर बधाई दी। इस मौके पर डॉ कौशल ने नेरी महाविद्यालय के परिसर में पौधारोपण भी किया और सभी को प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया। नेरी महाविद्यालय के डी ऐन डॉ पीसी शर्मा, फ़ैकल्टि और स्टाफ के अलावा कॉलेज के छात्र भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।