एलपीजी गैस रिसाव से हुआ घर में धमाका, लाखों का हुआ नुकसान
राजधानी शिमला के उप नगर संजौली इंजन घर के समीप लोअर सांगटी में बुधवार को सुबह एलपीजी के गैस रिसाव होने से घर में धमाका हो गया। सुबह के समय हुए इस धमाके की आवाज़ सुनते ही पूरी लोअर सांगटी इस धमाके से हिल उठी और लोग अपने घरों से बाहर निकले। जानकारी के अनुसार यह धमाका लोअर सांगटी के रमेश कुमार शर्मा के घर पर सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर हुआ। घर में हुए इस धमाके से रमेश कुमार शर्मा झुलस गए और धमाका होने के कारण बेहोश हो गए। वहीं धमाके की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी। सुचना मिलते ही अग्निशमन विभाग अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग के अनुसार धमाका होने से घटना स्थल में लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान आंका गया हैं। वहीं पीड़ित का आईजीएमसी अस्पताल में उपचार चल रहा है।