नवयुवक मंडल के सदस्यों ने प्योथा के जंगल में किया पौधरोपण
( words)
ग्राम पंचायत दधोगी के गांव प्योथा के नवयुवक मंडल के सदस्यों ने प्योथा के जंगल में पौधरोपण किया। युवक मंडल के प्रधान खेमराज ने बताया कि युवक मंडल के सदस्यों ने लगभग 30 पौधे रोपे। इस मौके पर युवक मंडल के प्रधान खेमराज,राजू, खेमराज,हेमराज,हेमशंकर,पवन, सतीश,पंकज,जीतराम,लीलाशंकर ने भाग लिया।