पाइनग्रोव स्कूल में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन
( words)
पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अंतर सदनीय प्रतियोगिता में चिनार, देवदार, ओक और टीक सदन के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी चार सदनों से कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में चार -चार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का विषय 'हैकिंग कानूनी भी हो सकती है' रखा गया।
देवदार सदन ने जीता ओवरआल खिताब
दिव्यांशी बुंदेला के बेहतरीन प्रदर्शन के बुते देवदार सदन ने ये प्रतियोगिता अपने नाम की। जबकि टीक सदन दूसरे और चिनार व ओक सदन तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का ओवरआल खिताब भी देवदार सदन के ही नाम रहा। अंत में हेड टीचर देवेंद्र वर्मा ने सभी विजेता छात्रों को पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर शिक्षकगण व सत्र मौजूद रहे।