निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बैठक आयोजित
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोलन केसी चमन ने जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2020 तथा मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। केसी चमन ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रथम जनवरी, 2020 की अर्हता तिथि के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 15 अक्तूबर से 30 नवंबर, 2019 तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर से, 30 नवंबर, 2019 तक इस संबंध में दावे व आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर, 2019 तक दावों एवं आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा। प्रथम जनवरी, 2020 से 15 जनवरी, 2020 तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। केसी चमन ने कहा कि मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने के लिए भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16 अगस्त से 30 सितंबर, 2019 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के प्रथम चरण में 16 अगस्त से मतदाता सूची में पाई जाने वाली त्रुटियों, दौरान दोहरे पंजीकरण की जांच एवं खराब गुणवत्ता की फोटो इत्यादि बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मतदाता इस अवधि में स्वयं मतदाता सूचियों में अपनी प्रविष्टियों की जांच व सत्यापन करेंगे तथा पंजीकरण से छूटे हुए पात्र मतदाताओं एवं मृत तथ स्थान छोड़ चुके मतदाताओं की सूची उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि अभियान के दूसरे चरण में प्रथम सितंबर से 30 सितंबर, 2019 तक बूथ स्तर के अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता सूची व प्रथम चरण में प्राप्त सूचना का सत्यापन करेंगे। इस अवधि में छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलत किए जाएंगे व अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता इस संबंध में पूर्ण जानकारी वोटर हेल्पलाइन एप तथा एनवीएस पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूचियों को अद्यतन रखने में बूथ लेवल एजेंटों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट की प्रतिनियुक्ति की जानी अनिवार्य है। उन्होंने इस विषय में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की मांग की। वर्तमान में जिला जिला के 557 मतदान केन्द्रों पर भारतीय जनता पार्टी के 543 तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 468 बूथ लेबल एजेंट हैं। अन्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का कोई भी बूथ लेवल का एजेंट नहीं है। केसी चमन ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। मतदान केन्द्रों की सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जा चुका है। यह जानकारी एवं निरीक्षण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय एवं सभी निर्वाचक पंजीकरण कार्यालयों में उपलब्ध है। उन्होंने आग्रह किया कि मतदान केन्द्रों की सूचियों के संबंध में आक्षेप एवं प्रस्तावनाएं 6 अगस्त, 2019 तक दाखिल की जा सकी हैं। इन पर सुनवाई निकट भविष्य में आयोजित की जाने वाली बैठक में की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीविक्षाधीन अधिकारी डाॅ. निधि पटेल, नायब तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर उपस्थित थे।