जन-जन का पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्तिगत उत्तरदायी होना आवश्यक-डाॅ. सैजल
पाईन ग्रोव स्कूल धर्मपुर में 78 स्कूलों को किया सम्मानित
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों के साथ-साथ जन-जन को व्यक्तिगत रूप से भी उत्तरदायी बनना होगा। डाॅ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर स्थित पाईन ग्रोव स्कूल में हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकोस्ट) के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विद्यालयों को पर्यावरण संरक्षण एवं विद्यालयों में स्वच्छता की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित करने के लिए किया गया। डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर सोलन जिला के 78 विद्यालयों को पर्यावरण संरक्षण एवं विद्यालयों में स्वच्छता की दिशा में उत्कृष्ट रहने पर सम्मानित किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं देश को सही मायनों में स्वच्छ रखने के केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के प्रयास तभी सार्थक होंगे जब प्रत्येक व्यक्ति इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी को समझेगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने आवास एवं आसपास की स्वच्छता के साथ-साथ अपने क्षेत्र, समाज, प्रदेश तथा देश की स्वच्छता के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व भर में विख्यात है तथा देश-विदेश से पर्यटक राज्य के विभिन्न स्थलों पर भ्रमण करने आते हैं। इसलिए हम सभी का दायित्व है कि हम प्रदेश में उन्हें बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक पर्यावरण कायम रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता कायम रखने में सरकार के प्रयासों को संबल प्रदान करें। डाॅ. सैजल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतरीन कार्य करने वाले विद्यालयों को बधाई देते हुए कहा कि वैश्वीकरण, उष्मीकरण एवं निजीकरण के इस दौर में पर्यावरण संरक्षण एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। पहाड़ों पर पिघलते ग्लेशियर हमारे पर्यावरण के संतुलन को खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। इसलिए प्रकृति के संरक्षण तथा जल संरक्षण में समस्त वर्गों को मिलजुल कर कार्य करना होगा ताकि हम भावी पीढ़ी को सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकें। डाॅ. सैजल ने ग्रीन स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहली, विकास खंड धर्मपुर तथा एमआरए डीएवी स्कूल सोलन को जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया। इससे पूर्व उप जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा ने मुख्यतिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि ग्रीन स्कूल कार्यक्रम के तहत समस्त प्राथमिक विद्यालयों में 5 पौधे तथा माध्यमिक तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 10 पौधे रोपित किए जा रहे हैं। जिला सोलन में वर्तमान समय में 250 इको क्लब विभिन्न विद्यालयों में संचालित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सदस्य एवं ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी के प्रधान मदन मोहन मेहता, पाइन ग्रोव पब्लिक स्कूल के अध्यापकगण तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि व काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।