बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बैठक आयोजित
उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागर में शुक्रवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत गठित ज़िला कार्यबल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन केसी चमन ने की। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को संरक्षण के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को पूरे ज़िले में प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि पक्षपाती लिंग चुनाव की प्रक्रिया का संपूर्णतया उन्मूलन करना अनिवार्य है। बालिकाओं को शोषण से बचाने के लिए उन्हें गुड व बैड टच के बारे में अवगत करवाना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में लड़कों एवं लड़कियों की बराबर संख्या जहां विभिन्न विषमताओं को समाप्त करती है वहीं सभी को बराबरी के साथ जीवनयापन करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना लोगों को इस दिशा में जागरूक बनाने तथा महिलाओं तक उनके कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में महत्वपूर्ण है। केसी चमन ने योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए विभाग को समय-समय पर आवश्यक चयनित स्थानों पर जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में लोगों को जागरूक बनाने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से गांव-गांव में प्रचार किया जा रहा है तथा पोस्टर एवं होर्डिंग लगाकर भी लोगों को जागरूक बनाया जा रहा है। बैठक में जानकारी दी गई कि सोलन ज़िला में वर्ष 2018-19 में 36344 बच्चों का जन्म हुआ है। इनमें 17883 लड़कियां तथा 18461 लड़कें हैं। ज़िला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चैहान ने उपायुक्त का स्वागत किया तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गठित जिला टास्क फोर्स की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीविक्षाधीन अधिकारी डाॅ. निधि पटेल, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. वीके गोयल, कार्यकारी जिला पंचायत अधिकारी सुभाष अत्री, विभिन्न खंडों के बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित जिला के विभिन्न क्षेत्रों से अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।