कृषि विज्ञान केंद्र ताबो ने मनाया विश्व स्तनपान सप्ताह, महिलाओं को किया जागरूक
डॉ वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कृषि विज्ञान ताबो ने विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में स्पीति घाटी के विभिन्न गाँव एवं स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ सविता और डॉ मीना ने 6 महीने तक की आयु के बच्चों की माताओं को स्तनपान की महत्वता बताई और महिलाओं को संतुलित पोष्टिक आहार और पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और विटामिन के सेवन करने के बारे में जागरूक किया। उन्होनें महिलाओं को बताया की बच्चे के जन्म के बाद छह माह तक शिशु को केवल माँ का दूध ही पिलाना चाहिए क्योंकि यह नवजात बच्चों की सेहत के लिए जरूरी है। ताबो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नवोदय विद्यालय लरी, तथा पोह, लरी और ताबो गावों की गर्भवती तथा स्तनपान महिलाओं को नवजात शिशुओं के लिए माँ के दूध के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और स्तनपान के बारे में अवश्यक जानकारियां दी गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चों की टीकाकरण सारणी के बारे में अवगत करवाया गया। विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला एवं लेखन और नारा लेखन प्रतियोगिता क माध्यम से गाँव की महिलाओं को जागरूक भी किया गया।