मतदाताओं की सुविधा के लिए पहली सितंबर से शुरू होगा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम
भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों को अद्यतन करने के दृष्टिगत प्रथम सितंबर से 30 सितंबर, 2019 तक ‘मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’ (ईवीपी) कार्यान्वित किया जाएगा। यह जानकारी नायब तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर ने आज यहां सोलन जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2020 तक मतदाता सूची एवं पंजीकरण में सुधार लाना तथा सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ना है।
नायब तहसीलदार ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत कोई भी नागरिक भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, राशन कार्ड, सरकारी, अर्ध सरकारी कर्मचारियों का पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र की प्रति संबंधित निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (उपमंडलाधिकारी) कार्यालय में जमा करवा कर मतदाता सूची में विद्यमान अपनी तथा अपने परिवार की जानकारी सत्यापित कर सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रथम सितंबर से 30 सितंबर, 2019 तक मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, एनवीएसपी पोर्टल, लोकमित्र केंद्र पर जाकर अपने विवरण को सत्यापित कर सकता है। मतदाता, उपमंडलाधिकारी कार्यालय में स्थापित मतदाता सुविधा केंद्र जाकर मतदाता सूची में कोई त्रुटि को सत्यापित कर सकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता इस सम्बन्ध में मतदाता हैल्पलाईन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर अधिकारी प्रथम से 30 सितंबर तक घर-घर जाकर मतदाता सूची का शत-प्रतिशत सत्यापन करेंगे। उन्होंने 50-अर्की, 51-नालागढ़ 52-दून, 53-सोलन (अनुसूचित जाति) तथा 54-कसौली(अनुसूचित जाति) निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची में विद्यमान अपना विवरण जैसे फोटो, पता व जन्मतिथि की शुद्धि के लिए सुविधा का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर अधीक्षक निर्वाचन राजेश शर्मा, कानूनगो निर्वाचन ललित कुमार, अशोक सिंह, पूजा शर्मा, बंती देवी, सुनीता देवी, आशा रानी, पूनम शर्मा उपस्थित थे।