काले बकरे ने घुटने टेक चिन्हित किया था श्री गुग्गा माड़ी मंदिर का स्थान

लाखों लोगों की आस्था के केंद्र सुबाथू में बने श्री गुग्गा माड़ी मंदिर की कहानी चौकाने वाली है।करीब पौने दो सौ साल पहले वाल्मीकि परिवार से संबंध रखने वाले सुबाथू के दो व्यक्तियों को स्वपन में एक अद्भुत शक्ति ने गुग्गा माड़ी की स्थापना करने को कहा। इसके बाद इन लोगों ने मंदिर बनाने की योजना बनाई लेकिन यह बनेगा कहां, इसे लेकर जगह तय करना आसान नहीं था। सुबाथू में श्रीगुग्गामाड़ी मंदिर की स्थापना के विषय में मंदिर के वयोवृद्ध पुजारी पंडित टीका राम बताते हैं कि लगभग 170 वर्ष पूर्व बाल्मिकी परिवार से संबंध रखने वाले छित्तर व गुज्जर नामक व्यक्तियों को सपने में एक अद्भुत शक्ति ने माड़ी की स्थापना करने को कहा। गुग्गा जी के परम भक्त डींगा की इसमें अहम भूमिका रही और उन्होंने एक काले बकरे के गले में लाल डोर बांध कर खुला छोड़ दिया। पूरे सुबाथू का भ्रमण करने के बाद जहां बकरे ने घुटने टेके, वहीं माड़ी का स्थान निश्चित कर लिया गया।
छित्तर व गुज्जर ने राजस्थान के हनुमानगढ़ में बनी श्री गुग्गामाड़ी से मिट्टी व ईंटें ला कर इस माड़ी की आधारशिला रखी। धीरे-धीरे इस पवित्र स्थान में लोगों की आस्था व श्रद्धा बढ़ती गई और वर्तमान में यहां श्री गुग्गा जी का भव्य मंदिर स्थापित है।
गुग्गा जी के आशीर्वाद से सुबाथू में सर्पदंश से आज तक किसी की मृत्यु नहीं हुई
गुग्गाजी के संबंध में अनेक दंत कथाएं प्रचलित हैं, लेकिन गुग्गा जी के गीतों से पता चलता है कि उनका जन्म बीकानेर के ददरेड़ा नामक स्थान पर जेवर सिंह चौहान के घर हुआ था। उनकी माता बाच्छल सिरसा के राजा कंवरपाल की पुत्री थी। बाच्छल की बड़ी बहन काच्छल भी इसी परिवार में ब्याही गई थी। दोनों बहनें संतानहीन थीं और उन्होंने संतान प्राप्ति के लिए अनेक देवी-देवताओं की स्तुति की, लेकिन उनकी गोद नहीं भरी। उन्हीं दिनों संत गुरु गोरखनाथ मारू देश पधारे हुए थे। उन्होंने बाच्छल को सोमवृक्ष की जड़ें देते हुए उसके चूर्ण का सेवन करने को कहा, जिससे बाच्छल को गुग्गा के रूप में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। शिला पर बचे चूर्ण को बाच्छल की तीन अन्य सखियों ने भी खा लिया और उन्हें भी एक-एक पुत्र प्राप्त हुआ, जिनके नाम नरसिंह पांडे, भजनू व रतनू रखे गए। कुछ चूर्ण बाच्छल की घोड़ी ने भी चाट लिया और उसने भी एक नीले रंग के घोड़े को जन्म दिया। गुग्गा के मंदिरों में इन सभी की पूजा की जाती है और इनके समूह को पंचवीर कहा जाता है। कई स्थानों पर गुग्गा जी को सर्प देवता के रूप में भी पूजा जाता है। गुग्गा के भक्त 'गारड़ू तांत्रिक विधि से सर्पदंश का निवारण भी करते हैं। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि गुग्गा जी के आशीर्वाद के कारण ही सुबाथू या आसपास के क्षेत्र में सर्पदंश से आज तक किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।
किसान अर्पण करते है नई फसल
जिस प्रकार गेहूं की फसल आने पर पंजाब में बैसाखी का पर्व मनाया जाता है, उसी प्रकार क्षेत्र के किसान मक्की की नई फसल को सर्वप्रथम गुग्गा जी के मंदिर में चढ़ा कर धनधान्य की कामना करते हैं। धर्मनिरपेक्षता इस मेले का आदर्श है। हिंदू-मुस्लिम एकता की प्रतीक गुग्गा की छड़ी में नीचे की ओर नारियल और शीर्ष पर विराजमान ताजिया इसका उदाहरण है। लोक मान्यता है कि श्री गुग्गा जाहरवीर नवमी की रात को माड़ी में प्रकट हो कर लोगों के दुखों का निवारण करते हैं।
टमक पूजन के साथ आरम्भ होता है मेला
सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक सुबाथू का ऐतिहासिक श्री गुग्गामाड़ी मेला प्रतिवर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद सेना के लोअर कैंप स्थित मैदान में लगता आ रहा है। इन चार दिनों के दौरान गुग्गा जाहरवीर के मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु मन्नतें मांगने और मन्नतें पूरी होने के बाद शीश नवाने आते हैं। मेले में रात्रि के समय 'गुग्गा के गीत, नाटक व अन्य रंगारंग कार्यक्रमों के अलावा अंतिम दो दिन दंगल लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। गुग्गा माड़ी मेले का टमक पूजन के साथ शुभारम्भ होता है। सैकड़ों वर्षों से चली रही परंपरा अनुसार ढोल नगाड़े बजाकर भक्तजन देवी-देवताओं को मेले में आने का आमंत्रण देते हैं।
इस वर्ष मेला 5 से 8 सितम्बर तक
इस वर्ष श्री गुग्गा माड़ी मेले का आयोजन 5 से 8 सितम्बर तक किया जा रहा है। मेले का शुभारम्भ डीसी सोलन केसी चमन करेंगे। दूसरे दिन एडीएम विवेक चंदेल मुख्य अतिथि होंगे। 7 तारीख को सामजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जबकि मेले के आखरी दिन ब्रिगेडियर एचएस संधू, कमांडेंट 14 जीटीसी सुबाथू मुख्य अतिथि होंगे ।