‘चलो अपनाएं पोषण व्यवहार’ के साथ सितंबर माह होगा पोषण माह
पोषण अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पोषण माह का उद्देश्य ‘चलो अपनाएं पोषण व्यवहार’ निर्धारित किया गया है। इसके माध्यम से जन-जन को पोषण के महत्व के विषय में अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि पोषण माह-2019 पांच मुख्य घटकों पर आधारित है। इसके तहत शिशु के प्रथम एक हजार दिवस, रक्तालपता, डायरिया, हाथ धोना एवं स्वच्छता तथा पौष्टिक आहार पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। अभियान के तहत पोषण के विषय में सभी की भागीदारी बढ़ाना, पोषण पर चर्चा तथा पोषण चौपाल को प्रोत्साहित करना उद्देश्य रहेगा।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि पोषण भागीदारी को प्रोत्साहित कर समाज के प्रत्येक वर्ग को इस विषय में जागरूक किया जाएगा और यह प्रयास किया जाएगा कि सभी पोषण को भलीभांति समझें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए चिन्हित दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्रों में गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पोषण पर चर्चा के तहत ‘चलो अपनाएं पोषण व्यवहार’ को बढ़ावा दिया जाएगा। ग्राम सभा बैठकों, जनमंच, जागरूकता अभियानों इत्यादि में पोषण पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरूक बनाने के लिए पोषण चौपाल आयोजित की जाएगी।
विवेक चंदेल ने कहा कि 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के पोषण स्तर को सुधारने के उद्देश्य से 8 मार्च 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के झूंझुनु से पोषाहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। कार्यक्रम का उद्देश्य कम भार वाले शिशुओं के जन्म में कमी लाना, पोषण की कमी तथा खून की कमी जैसी गंभीर बीमारी को दूर करना है। इस उद्देश्य को 3 वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने जिले के सभी उपमंडलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक, जिला आयुर्वेद अधिकारी, उपनिदेशक उच्च एवं प्रारंभिक शिक्षा, जिला पंचायत अधिकारी, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा नगर परिषद सोलन, परवाणू, बद्दी, नालागढ़ एवं नगर पंचायत अर्की के कार्यकारी अधिकारियों, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय के साथ राष्ट्रीय पोषाहार माह को सफल बनाएं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा की परिवीक्षाधीन अधिकारी डॉ. निधि पटेल, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मनोज चौहान, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।