बड़े हर्षोल्लास से मनाया शिक्षक दिवस
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन में वीरवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में कविता, भाषण, समूह गान व नृत्य के साथ-साथ उपनाम देते हुए अध्यापकों को सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व कार्यकारिणी व पंचायत उपप्रधान त्रिलोक ने अध्यापकों को सम्मानित किया। 11:00 बजे से 2:00 बजे तक शिक्षा संवाद अभिभावकों व अध्यापकों के साथ चलता रहा। इतिहास प्रवक्ता अमर सिंह ने शिक्षा संवाद का उद्देश्य बताते हुए अपने वक्तव्य में बताया कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए समय-समय पर अभिभावकों को अध्यापकों से मिलते रहना चाहिए व बच्चों के बेहतरीन कार्य के लिए हम सबको प्रयास करते रहना चाहिए। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया कि हम सभी विद्यालय के विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य के लिए प्रयासरत रहेंगे।