चिन्मय विद्यालय नौणी में धूमधाम से मनाया गया तमसो मा ज्योतिर्गमय
चिन्मय विद्यालय नौणी में अध्यापक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का नाम तमसो मा ज्योतिर्गमय रखा गया था क्यूंकि एक शिक्षक ही है जो व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर किया गया। वहीं बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब समा बांधा। इसके बाद सभी अध्यापकों से केक कटवाया गया। बताया जा रहा है कि यह केक 25 किलो का था। इसके बाद जमा दो की छात्रा शिंजनी व ऋषभ के द्वारा मधुर आवाज में गीत गाया गया । कार्यक्रम के दौरान अनेक मनोरंजक खेलों का बी आयोजन किया गया जिसका यहां उपस्थित सभी अध्यापकों व बच्चों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापकों को उनके श्रेष्ठ कार्य करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभोजीत घोष के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभोजीत घोष ने सभी बच्चों का इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सदा अपने गुरुजनों का आदर करने को कहा।