ऐसी वर्कशॉप से बच्चों में बढ़ता है आत्मविश्वास
द एस वी एन विद्यालय बडोर घाटी कुनिहार के स्काउट एंड गाइड मण्डी रिवालसर में आयोजित होने वाले स्टेट लेवल पेट्रोल लीडर वर्कशॉप में भाग लेंगे। इसके लिए विद्यालय के 6 स्काउट 6 गाइड को विद्यालय चेयरमैन टी सी गर्ग ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग ने बताया कि इस वर्क शॉप की इंचार्ज श्रुति वर्मा की अगुवाई में 12 स्काउट एंड गाइड विद्यालय से शुक्रवार को रवाना हुए । यह स्काउट एंड गाइड 7 सितंबर से 11 सितंबर तक मंडी रिवालसर में स्टेट लेवल पेट्रोल लीडर वर्कशॉप का परीक्षण लेंगे। वहीं टी सी गर्ग ने बच्चों को इस परीक्षण वर्कशॉप के लिए शुभकामनाएं दी और कहा की ऐसी वर्कशॉप से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुकन्या गुहा, विद्यालय चेयरमैन टीसी गर्ग, निदेशक लूपिन गर्ग ,पूनम, लालिमा, मधु, श्रुति वर्मा, कहाचन आदि मौजूद रहे।